Android Mobile को CCTV कैमरे में बदलें (केवल 5 मिनट में)

Android Mobile को CCTV कैमरे में बदले

अगर आप मोबाइल को CCTV Camera बनाना चाहते हैं. तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुचे हैं. आप अपने घर पर आसानी से Mobile को Computer से Connect करके CCTV Camera बना सकते हैं. आजकल के युग में CCTV (Closed Circuit Television) Camera का Use बहुत होने लगा है. जो घर, मकान, दुकान या अन्य जगह पर CCTV Camera का उपयोग हो रहा है.
अब हम बात करने जा रहे हैं, कि बिना CCTV Camera खरीदे Mobile Camera को CCTV में Convert कैसे करते है? Mobile Camera को Computer से Connect करके Camera देखा जाए. जो Real CCTV Camera में देखा जाता है. उसके लिए कुछ Apps की जरूरत पड़ेगी. यह बिलकुल सच हैं, कि आप अपने Mobile Camera को CCTV बना सकते हैं.

Android Mobile CCTV Camera


Android Mobile के Camera को CCTV बनाये –

Mobile कैमरा को CCTV Camera बनाना बहुत आसान है इसके लिए हमें कुछ App की जरूरत पड़ती है. जिन्हें Install करके और IP Address द्वारा Computer में Connect करके CCTV बनाया जा सकता है. और भी बहुत से तरीके हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप Android Mobile को CCTV Camera की तरह प्रयोग कर सकते हैं.

Mobile CCTV कैमरा के फायदे (Benefits of CCTV Camera)

  • Mobile CCTV कैमरा बनाने के लिए CCTV कैमरा खरीदने कि जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • मोबाइल CCTV कैमरा को घर की सिक्योरिटी  के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
  • किसी पर नजर रखने के लिए मोबाइल CCTV कैमरा बहुत ही अच्छा उपाय है.
  • मोबाइल CCTV कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.

Mobile CCTV Camera बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  1. आपके पास एक Smart Phone (एंड्राइड मोबाइल) होना चाहिए.
  2. एक Computer या Laptop होना चाहिए.
  3. Computer और Mobile में Internet होना भी जरुरी है.
नोट :- बिना Internet के आप Mobile को CCTV कैमरा नहीं बना सकते हैं. क्योकि Camera के IP Address से Computer से कनेक्ट होगा. उसके लिए Internet होना बहुत ही जरुरी हैं. दूसरा तरीका यह हैं. कि आप Wifi Connect करके भी इन्टरनेट चला सकते हैं.



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Mobile को CCTV Camera बनाने के लिए नीचे दिए लिंक से App डाउनलोड करें.

सबसे पहले अपने Mobile में IP Webcam App को Download करें. और उसको इनस्टॉल करें. नीचे दिएहुए लिंक से App डाउनलोड करें.

IP Webcam App

IP Webcam App को Open करें और नीचे “Start Server” ऑप्शन मिलेगा. जिसमें IP Address दिखाई देगा उसको नोट कर ले.

Mobile CCTV Camera


अब Computer में Browser Open करें और Browser में यह IP Address डाल दे. (जो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में IP Address दिख रहा है). (इसके लिए इंटरनेट होना जरूरी है बिना इन्टरनेट के काम नहीं करेगा. ले बात आप लोग ध्यान रखे)

Mobile CCTV Camera


फिर एक IP Webcam का Page खुलेगा जिसमें दो options मिलेंगे-

  1. Video Rendering
  2. Audio Rendering
Mobile CCTV Camera


अगर आपको Video देखना है तो 1. Video Rendering में “Browser” पर क्लिक करना हैं. क्लिक करने पर Computer में Mobile CCTV Camera की स्क्रीन खुल जाएगी.

Mobile CCTV camera


अगर आप CCTV Camera Video Recording या Save करना चाहते हैं. तो Computer में Video Screen के नीचे Options मिलेंगे.

  • Record circular
  • Record Manual

    इन दोनों Options में से “Record Manual” पर Click करना होगा. इसपर क्लिक करने से Recording होना शुरू हो जाएगी. जो Video Automatic Mobile में save हो जाएगी.
    इस प्रकार आप अपने Mobile Phone को Camera का इस्तेमाल करके IP Address द्वारा Connect करके Computer में CCTV Camera बना सकते हैं.
    अब आपको पता हो गया होगा कि Android Mobile Camera से CCTV Camara कैसे बनाया जाता है.

    Thank You!

    One thought on “Android Mobile को CCTV कैमरे में बदलें (केवल 5 मिनट में)

    1. Saidurrehman April 16, 2020 / 4:51 am

      Bahut Achchi Knowlege hai.

      Like

    Leave a comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.